अपडेटेड जीप रैंगलर कल भारत में लॉन्च होगी:नए डिजाइन के साथ आएगी ऑफ-रोडर SUV, अपकमिंग महिंद्रा 5 डोर थार से मुकाबला

अमेरिकी कार मेकर जीप इंडिया कल यानी 22 अप्रैल को भारत में अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडर SUV रैंगलर 2024 एडिशन भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी रैंगलर के फेसलिफ्टेड मॉडल को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है।

अब इसे कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ इंडियन मार्केट में उतारा जा रहा है। जीप रैंगलर फिलहाल दो वैरिएंट- अनलिमिटेड और रुबिकॉन में अवेलेबल है। इनकी एक्स शोरूम कीमत 62.65 लाख रुपए और 66.65 लाख रुपए है।

भारत में SUV का मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर, अपकमिंग 5 डोर थार और 5 डोर गुरखा से होगा। कंपनी ने हाल ही में इसे अनवील किया था। हम यहां कार में मिलने वाले अपडेटेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशनंस के बारे में बता रहे हैं।

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट : इंटीरियर और फीचर्स
SUV के डैशबोर्ड डिजाइन लेआउट को चेंज किया गया है, यहां सेंटर में 12.3-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है।

इन्फोटेनमेंट स्क्रीन जीप के यू-कनेक्ट 5 सिस्टम पर चलती है, जो SUV में कनेक्टेड फीचर्स जोड़ती है। इसमें 62 फेमस ट्रेल्स ऑफरोड गाइड भी शामिल है, जो ऑफरोडिंग के समय नेविगेशन के साथ काम आता है। इसके अलावा, एयर कंडीशनिंग वेंट्स को भी फिर से डिजाइन किया गया है।

केबिन का बाकी लेआउट पहले की तरह ही है। इसमें 12-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट : परफॉर्मेंस
इंडिया-स्पेक प्री-फेसलिफ्ट जीप रैंगलर में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 70hp की पावर और 400Nm, के साथ अवेलेबल है। ट्रासंमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और जीप के सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4WD सिस्टम के साथ स्टैंडर्ड तौर पर जुड़ा हुआ है। रैंगलर फेसलिफ्ट में भारत में एकमात्र पावरट्रेन ऑप्शन के जारी रहने की उम्मीद है।

Related posts:

मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद:कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका
Petrol Price Today: महीने के आखिरी दिन अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें लेटेस्ट फ्यूल प्राइस
Health - डायबिटीज के रोगियों के लिए बेस्ट ड्राय फ्रूट्स:जो हैं न्यूट्रीशन से भरपूर
इस हफ्ते सोने-चांदी में गिरावट:साढ़े ₹72 हजार के नीचे आया सोना, चांदी भी ₹81,374 प्रति किलोग्राम पर आ...
SRH vs RCB: आरसीबी ने हैदराबाद से लिया पिछली हार का बदला
DC vs GT: राशिद खान के 3 लाजवाब शॉट , आखिरी ओवर में रोमांच और ड्रामा की हदें हुईं पार
Valley of Flowers: पर्यटकों के लिए 1 जून से खुल रही है फूलों की घाटी, अक्टूबर तक कर सकते हैं यहां का...
Atrial Fibrillation: दिल की अनियमित धड़कन का उपचार कैसे किया जाता है? जानें
Lok Sabha Election: आज यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे पीएम मोदी

Leave a Comment