जैक फ्रेजर-मैगर्क 15 बॉल पर फिफ्टी बनाकर आउट:हैदराबाद ने दिल्ली को 267 रन का टारगेट दिया

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 35वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 267 रन का लक्ष्य रख दिया। टीम ने 17वें सीजन में तीसरी बार 250 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए।

जवाब में दिल्ली ने 7 ओवर में तीन विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। अभिषेक पोरेल और ट्रिस्बन स्टब्स क्रीज पर हैं।

जैक फ्रेजर-मैगर्क 18 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मयंक मारकंडे ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया। ​​​​​​​डेविड वॉर्नर (एक रन) को भुवनेश्वर कुमार और इम्पैक्ट प्लेयर पृथ्वी शॉ (16 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने चलता किया।

SRH से ओपनर ट्रेविस हेड ने 32 बॉल पर 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 12 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। शाहबाज अहमद ने नाबाद 59 और नितिश कुमार रेड्डी ने 37 रन बनाए। दिल्ली से कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।

7वें ओवर की आखिरी बॉल पर दिल्ली ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां जैक फ्रेजर-मैगर्क 18 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मयंक मारकंडे ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया। इसी ओवर में दिल्ली का स्कोर 100 रन का आंकड़ा पार कर दिया।

Related posts:

श्रीलंका बोला- भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता:भारत को खतरे में डालकर चीन से रिश्ते नहीं बनाएंगे...
सेहतनामा- पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हार्ट डिजीज से
घोषणा पत्र में भगवान राम को जगह देना नहीं भूली भाजपा
Israel Iran Tension: इस्राइल की ईरान पर जवाबी कार्रवाई
Lok Sabha Election: आज यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे पीएम मोदी
इस हफ्ते सोने-चांदी में गिरावट:साढ़े ₹72 हजार के नीचे आया सोना, चांदी भी ₹81,374 प्रति किलोग्राम पर आ...
पलामू में बोले पीएम- मोदी मौज नहीं मिशन के लिए आया है,एक बार फिर मजबूत सरकार चाहता है देश
Atrial Fibrillation: दिल की अनियमित धड़कन का उपचार कैसे किया जाता है? जानें
भारत में मिला सबसे बड़े नाग का 5 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, नाम है 'वासुकी', जानें

Leave a Comment