एक्टर वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा दलाल जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने हाल ही में घर पर एक बेबी शावर पार्टी होस्ट की। पार्टी में दोनों के फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए जिसके कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
वरुण की भाभी ने बेक किया केक
शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने भी इस पार्टी से केक का फोटो शेयर किया है। इस केक को वरुण की भाभी जानवी धवन ने बेक किया है।
पार्टी के बाद धवन फैमिली ने घर के बाहर मौजूद रहे पैपराजी को स्पेशल गिफ्ट और मिठाई भी बांटी।
फरवरी में की थी अनाउंसमेंट
वरुण-नताशा ने इसी साल फरवरी में कपल ने अनाउंस किया था कि वो पैरेंट्स बनने वाले हैं। दाेनों ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वरुण वाइफ के बेबी बम्प को किस करते नजर आ रहे थे। कपल ने 24 जनवरी 2021 में शादी की थी। अलीबाग में हुई इस शादी में कपल के क्लोज मेंबर्स ही शामिल हुए थे।