स्पोर्ट्स डेस्क। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा का बल्ला जमकर गरजा। तिलक वर्मा ने 38 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी फिफ्टी ठोकी। ये फिफ्टी उस समय उनके बल्ले से निकली जब मुंबई की टीम को इसकी काफी जरूरत थी।
मुंबई इंडियंस की शुरुआत पहले बैटिंग करते हुए बेहद खराब रही। ईशान किशन और रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए थे। शुरुआती 3 विकेट गिरने के बाद मुंबई के लिए तिलक वर्मा संकटमोचक बनकर आए और उन्होंने क्रीज पर आते ही चौके-छक्के लगाना शुरू कर दिया। तिलक ने इस दौरान एक बड़ा कारनामा भी कर दिखाया।
Tilak Varma ने ठोकी अपने IPL करियर की पांचवीं फिफ्टी
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से तिलक वर्मा चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए। तिलक ने मुंबई को मुश्किल समय में संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। पहले मोहम्मद नबी ने तिलक वर्मा के साथ बैटिंग कर साझेदारी बनाई थी और फिर मोहम्मद नबी के आउट होते ही तिलक वर्मा और नेहाल वधेरा के बीच 99 रन की साझेदारी बनी।