DC vs GT Preview: दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपने ‘घर’ में दिखाना होगा दम

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध पिछले मुकाबले में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को अपने घर पर गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। दिल्ली को अगर जीत दर्ज करनी है तो उसे गेंद और बल्ले से बेहतर खेल दिखाना होगा। यहां से एक और हार उसके लिए टूर्नामेंट में आगे की राह मुश्किल कर देगी।

अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसके जीत की लय बनाए रखनी होगी। 2019 के बाद अरुण जेटली स्टेडियम में पहला मैच खेल रहे कप्तान पंत के लिए घरेलू मैदान पर शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। हैदराबाद के विरुद्ध टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय और फिर गेंदबाजों को जिस तरह से उन्होंने इस्तेमाल किया, वह हैरानीभरा था। ललित यादव से दूसरा ओवर करवाना एक जोखिम भरा निर्णय रहा।

स सत्र में दिल्ली की गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। केवल गुजरात के विरुद्ध मैच को छोड़ दें तो बाकी मैचों में उसके गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं। मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के विरुद्ध उन्होंने 200 से ज्यादा रन दिए। एनरिच नॉर्ट्जे पूरे टूर्नामेंट में लय में नहीं दिखे हैं। कई मौकों पर विरोधी बल्लेबाजों पर शुरुआती दबाव बनाने के बाद अंतिम ओवरों में दिल्ली के तेज गेंदबाजों ने आसानी से रन खाए हैं।

कुलदीप यादव मौजूदा सत्र में 7.60 की इकोनॉमी रेट से पांच मैच में 10 विकेट चटकाकर दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ वह भी काफी महंगे साबित हुए। दिल्ली को अगर जीत की लय पर लौटना है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा।

टीमें

दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिक डार, विक्की ओस्तवाल, एनरिच नॉर्ट्जे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, ललित यादव और जेक फ्रेजर-मैक्गर्क।

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वॉरियर, शरत बीआर और मानव सुतार।

Related posts:

Voltas Washing Machine, खासियत सुन आप भी कहेंगे, 'पैसा वसूल है'
Atrial Fibrillation: दिल की अनियमित धड़कन का उपचार कैसे किया जाता है? जानें
Health - डायबिटीज के रोगियों के लिए बेस्ट ड्राय फ्रूट्स:जो हैं न्यूट्रीशन से भरपूर
सेहतनामा- पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हार्ट डिजीज से
Gold Silver Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या हैं नए भाव
Valley of Flowers: पर्यटकों के लिए 1 जून से खुल रही है फूलों की घाटी, अक्टूबर तक कर सकते हैं यहां का...
डीपफेक वीडियो के खिलाफ रणवीर सिंह ने लिया लीगल एक्शन
Kaccha Kela Recipe: घर पर जरूर बनाएं कच्चे केले की ये रेसिपीज, स्वाद के साथ बनेगी सेहत
श्रीलंका बोला- भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता:भारत को खतरे में डालकर चीन से रिश्ते नहीं बनाएंगे...

Leave a Comment