IPL से बाहर होने वाली तीसरी टीम हुई पक्की, प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल, बाहर हुई टीम ने दिया झटका

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ की टीमें अब आहिस्ता आहिस्ता सामने आ रही है. टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीमों में एक नाम और जुड़ चुका है. पूर्व चैंपियन टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मात देकर उसकी मुश्किलें बढ़ा दी. शनिवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को 147 रन पर रोकने के बाद टीम ने 13.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया. हालांकि इस जीत के बाद भी आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल ही है.

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगातार छह हार झेलने के बाद अब जीत की लय हासिल की है. टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए अपनी खत्म हो चुकी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने की तरफ कदम बढ़ाया है. 11 मैच खेल चुकी आरसीबी की टीम के खाते में 4 जीत है और वह बाकी बचे 3 मैच जीतने के बाद भी 14 अंकों तक ही पहुंच सकती है. ऐसे में उसका आगे जाना चमत्कार जैसा ही होगा.

अंक तालिका की स्थिति
इंडियन प्रीमियर लीग में इस वक्त अंक तालिका पर नजर डाले तो राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ टॉप पर है. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 14 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. तीसरा स्थान लखनऊ सुपर जायंट्स को हासिल है. चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है. इन दोनों ही टीम के 12-12 अंक हैं और बाकी बचे चार मैच जीतकर दोनों के पास 16 अंकों के पार जाने का मौका है. 5वें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है जबकि छठा स्थान दिल्ली कैपिटल्स को हासिल है. दोनों के 10-10 अंक हैं. आरसीबी की टीम गुजरात को हराकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स 8वें नंबर पर है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.

गुजरात टाइटंस को आरसीबी से मिली हार ने जोरदार झटका दिया है. अब उनके प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. इस टीम ने 11 मैच खेलने के बाद सिर्फ 4 जीत दर्ज की है. बाकी बचे 3 मैच जीतने के बाद भी गुजरात 14 अंकों तक ही पहुंचेगी जो प्लेऑफ के लिए काफी नहीं होगा. 8 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस की टीम का सफर आईपीएल 2024 में खत्म हो चुका है.

Related posts:

IPL 2024 Playoffs: 2 टीमें बाहर, 3 की किस्मत दूसरों के हवाले, 5 टीमों के बीच असली जंग, जानें समीकरण
क्रुणाल पांड्या के घर गूंजी किलकारी, पत्नी पंखुरी ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म
USA Vs Canada: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, यूएसए खिलाड़ी ने बल्ले से ...
IPL 2024 में टूटकर रहेगा शतकों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
KKR vs DC: बल्लेबाजों के सिर फोड़ा कप्तान Rishabh Pant ने हार का ठीकरा
IPL Playoff Scenario: क्या पूरा होगा विराट कोहली का सपना, RCB अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है...ये है...
फास्टेस्ट फिफ्टी:जिसे टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह, उसने उड़ाया गरदा, 1 ओवर में 28 रन
सूर्यकुमार यादव ने सेंचुरी ठोक अकेले पलटा मैच,छक्के से मुंबई को दिलाई जीत

Leave a Comment