Activa का मार्केट उतारने आ गई Yamaha Neo नई Electric Scooter नये फ़ीचर्स और नए अंदाज में

अमीरों वाली फीलिंग देने आ गयी Keeway V302C की जब्बर बाइक। अब भारतीय बाजार में क्रूजर बाइक को चाहने वालों की लाइन लगी हुई नजर आ रही। अब ये bike का भौकाली look और दमदमाता इंजन सभी के रोंगटे खड़े कर देगा।

Keeway V302C 298CC इंजन

Keeway V302C बाइक का इंजन भी एकदम पॉवरफुल बताया जा रहा। अब ये एक 298cc का लिक्विड-कूल्ड V-twin इंजन भी मिलेगा। जिसका मतलब ये बाइक में 2 इंजन लगे होंगे। ये बाइक का इंजन 8500rpm पर 29.9PS की खतरनाक पावर और 6500rpm पर 26.5Nm का धांसू टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगी। जिसमे मिलने  वाले 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स जो की बाइक को सड़क पर एकदम धाकड़ तरीके से चलने में मददगार हैं।

Keeway V302C आरामदायक राइड

Keeway V302C की खतरनाक लुक वाली bike में आपके USD फोर्क और ड्यूल शॉक अब्सॉरबेर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायगी। ये शॉक सस्पेंशन बड़े-बड़े खड्डो पर भी आपको एक झटका नहीं लगने देंगे।जिसके सिवाय   आपको ब्रेकिंग सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए bike में फ्रंट व्हील में 300mm डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 240mm के डिस्क ब्रेक भी दिया जायेगा।

 Keeway V302C फीचर्स

Keeway V302C की बाइक में आपको बहुत से जबरदस्त   फीचर्स से भी लोडेड जिसमे मिलने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको bike की स्पीड, टैकोमीटर, ओडोमीटर, गियर पोजिशन जैसी जानकारी रियल टाइम में देता है। अब ये bike में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और बेल्ट ड्राइव सिस्टम के फीचर्स भी दिए जायेगे।

Keeway V302C कीमत

Keeway V302C bike को 3 वैरिएंट और 3 कलर में बेचा जायेगा। जिसकी शुरुवाती रेंज 3.89 लाख बताई जा रही।  जिसके टॉप मॉडल की रेंज 4.09 लाख बताई जा रही।  अमीरों वाली फीलिंग देने आ गयी Keeway V302C की जब्बर बाइक

Leave a Comment