नई दिल्ली। जब काम से प्यार से होता है, तो फिर उसे करते हुए समय कैसे बीत जाता है, पता ही नहीं चलता है। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार ममूटी भी यही मानते हैं। उनकी हालिया रिलीज मलयालम फिल्म टर्बो बाक्स आफिस पर छाए हुई है। उनकी फिल्म ने एक हफ्ते में 58 करोड़ रुपये की कमाई वर्ल्डवाइड कर ली है।
हर फिल्म जोखिम होती है
एक साक्षात्कार में जब ममूटी से पूछा गया कि 42 वर्षों तक इंडस्ट्री में टिके रहने का क्या सीक्रेट है। इस पर वह कहते हैं कि न कोई सीक्रेट है, न ही कोई जादुई शब्द। जो मौके मेरे पास आए हैं, उसी में अपनी मेहनत की है। इसके अलावा मेरे पास और कुछ कहने के लिए नहीं है। मेहनत और जो प्रतिभा मुझमें है, उसके कारण आज यहां तक पहुंचा हूं। हर फिल्म जोखिम होती है।
सिनेमा ही मेरी जिंदगी में है- ममूटी
आगे बोले कि मैं अपनी हर फिल्म को पहली फिल्म की तरह देखता हूं। आप कितने अनुभवी हैं या स्टार हैं, वह किसी फिल्म में काम करते वक्त आपके काम नहीं आएगी। हर फिल्म में मेहनत तो करनी ही होगी। एक सफल फिल्म बनाना आसान नहीं होता है। मैं कभी फिल्मों से थका नहीं। मैं दो-तीन दिन का ब्रेक ले सकता हूं, लेकिन फिर उसके बाद मैं अपनी अगली फिल्म के बारे में सोचता हूं। बिना सिनेमा मेरी कोई जिंदगी नहीं है। सिनेमा ही मेरी जिंदगी में है।