पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन, राम नगरी में करेंगे रोड शो

अयोध्या. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या जाएंगे. यहां वह राम मंदिर में रामलला का दर्शन और पूजा-अर्चना भी करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम करीब 7 बजे रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह अयोध्या में सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक लगभग 2 किलोमीटर का रोड शो करेंगे.

पिछले चार महीनों में अयोध्या में पीएम मोदी का यह दूसरा रोड शो होगा. खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को करीब 2.45 बजे पर इटावा पहुंचेंगे और 4.45 बजे धारूहेड़ा जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम को करीब 7 बजे अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में दो किलोमीटर रोड शो करेंगे.

फैजाबाद में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं, पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को खास बनाने के लिए भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर जगह-जगह पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो कर रहे हैं. इससे पहले वो रामनगरी में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने रोड शो किया था.

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान भारी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. गौरतलब है कि 500 सालों के बाद 22 जनवरी को राम भक्तों का इंतजार खत्म हुआ. अयोध्या में भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य यजमान रहे थे. पीएम मोदी ने रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की थी. उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान भी रखा था.

Related posts:

इंडियन नेवी ने SMART मिसाइल का सफल परीक्षण किया , नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं में होगा इज...
Lok Sabha Election: पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में रैली आज, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
United Nations: लड़कियों की उम्मीदों का कब्रगाह बन गया है अफगानिस्तान
जैक फ्रेजर-मैगर्क 15 बॉल पर फिफ्टी बनाकर आउट:हैदराबाद ने दिल्ली को 267 रन का टारगेट दिया
Voltas Washing Machine, खासियत सुन आप भी कहेंगे, 'पैसा वसूल है'
उत्तराखंड में विकराल हुई जंगल की आग, सेना ने संभाला मोर्चा
Gold Silver Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या हैं नए भाव
DC vs GT Preview: दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपने 'घर' में दिखाना होगा दम
DC vs GT Pitch Report: रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाजों का होगा राज

Leave a Comment