72 हजार के नीचे आया सोना:चांदी में भी आज हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट, जानें

नई दिल्ली : सोने और चांदी की कीमतों में आज यानी 30 अप्रैल को गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 410 रुपए सस्ता होकर 71,963 रुपए पर आ गया है। वहीं एक किलो चांदी 1,081 रुपए सस्ती हुई है। ये 80,047 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रही है।

4 महानगरों में सोने की कीमत

  • दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,700 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,750 रुपए है।
  • मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,550 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,600 रुपए है।
  • कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,550 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72,600 रुपए है।
  • चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,500 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,640 रुपए है।

इस साल सोने-चांदी में दिखी शानदार तेजी
IBJA के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 8,611 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 71,963 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 80,047 रुपए पर पहुंच गए हैं।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
अगर आप दिन सोना हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।

ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

Related posts:

Lok Sabha Election: आज थम जाएगा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, उम्मीदवार घर-घर देंगे दस्तक; यहां पड़ेंगे...
सेहतनामा- पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हार्ट डिजीज से
चुनाव आयोग का शिवसेना उद्धव गुट को नोटिस:कैंपेन सॉन्ग से भवानी शब्द हटाने को कहा
Valley of Flowers: पर्यटकों के लिए 1 जून से खुल रही है फूलों की घाटी, अक्टूबर तक कर सकते हैं यहां का...
DC vs GT: ऋषभ पंत ने T20 में विराट-अमला का रिकॉर्ड तोड़ा
उत्तराखंड में विकराल हुई जंगल की आग, सेना ने संभाला मोर्चा
Israel Iran Tension: इस्राइल की ईरान पर जवाबी कार्रवाई
Voltas Washing Machine, खासियत सुन आप भी कहेंगे, 'पैसा वसूल है'
कश्मीर में आतंकी हमला, एयरफोर्स जवान शहीद:पुंछ में सुरक्षाबलों के वाहनों पर 4 आतंकियों ने फायरिंग की...

Leave a Comment