Site icon News Bharat Nation

Voltas Washing Machine, खासियत सुन आप भी कहेंगे, ‘पैसा वसूल है’

हम आपके लिए वोल्टास ब्रांड की चुनिंदा वॉशिंग मशीन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें डिजिटल डिस्प्ले की टेक्नोलॉजी मौजूद है। ये कपड़ों को जेंटली वॉश करती है, जिससे कपड़ो की क्वालिटी को कोई नुकसान नही पहुंचता। साथ ही, ये वाशिंग मशीन आपका समय, बिजली और पानी बचाती हैं। एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ये वॉशिंग मशीन अलग-अलग मोड में कपड़ों को वॉश कर सकती हैं। इनमें कपड़ों की बेहतरीन धुलाई के लिए 3-वे वॉश एक्शन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, वॉशिंग मशीन में इनबिल्ट हीटर भी है, जो जिद्दी दाग को हटाने के अलावा कपड़े से कीटाणुओं, बैक्टीरिया और एलर्जी को खत्म करने में मदद करता है।

ये मशीन देखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं। इनमें आपको 1200 आरपीएम स्पिन मिलता है जो कपड़ों को कुछ ही मिनटों में सुखा देता है। वॉटर सॉफ्टनिंग के लिए इनमें एक्वा एनर्जी डिवाइस भी मिलता है। वोल्टास की वॉशिंग मशीनों में आप जींस और डेलिकेट कपड़ों को बिना किसी फिक्र के आसानी से धो सकते हैं। इन वॉशिंग मशीन का सबसे बड़ा फीचर है साइलेंट वॉश। ये साइलेंट वॉश मशीन से आ रही आवाज को रोकता है, जिससे आपके घर में बच्चे या मेहमानों को दिक्कत नही होती है। यूजर्स ने भी इन वोल्टास की वॉशिंग मशीन को काफी अच्छी दी है।

वोल्टास की वॉशिंग मशीन बजट फ्रेंडली है। आपको साइलेंट वॉश, इनबिल्ट हीटर, डिजिटल डिस्प्ले, कपड़ो को फटाफट सुखाने के लिए 1200 आरपीएम स्पिनर, 15 वॉशिंग प्रोग्राम और एंटी-एलर्जिक लॉन्ड्री जैसे एडवांस फीचर मिलते है इसके अलावा इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है।

वोल्टास ब्रांड की यह एक फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है। यह वॉशिंग शमीन हल्के गंदे कपड़े के छोटे भार के लिए सूटेबल है। आम वॉशिंग मशीन की तुलना में इस मशीन में कपड़ों को ज्यादा जल्दी और कम समय में धोया जा सकता है। इस वॉशिंग मशीन में डिजिटल डिस्प्ले मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने हिसाब से वॉश प्रोग्राम को चुन सकते हैं। इसकी मदद से आसानी से बिना किसी खास मेहनत के कपड़ों को आसानी से धोया जा सकता है।

Related posts:

  • पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन, राम नगरी में करेंगे रोड शो
  • पलामू में बोले पीएम- मोदी मौज नहीं मिशन के लिए आया है,एक बार फिर मजबूत सरकार चाहता है देश
  • ISRO का दावा- चंद्रमा की सतह के नीचे है बर्फ का भंडार
  • DC vs GT: ऋषभ पंत ने T20 में विराट-अमला का रिकॉर्ड तोड़ा
  • Petrol Diesel Price Today: शनिवार को जारी हुए पेट्रोल डीजल के नए दाम
  • मोदी पर 6 साल चुनावी बैन वाली याचिका खारिज:हाईकोर्ट बोला- पिटीशन कई कारणों से गलत, हम चुनाव आयोग को ...
  • Lok Sabha Election: आज यूपी में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी वाराणसी तो अखिलेश यादव बलिया में ...
  • भारत में मिला सबसे बड़े नाग का 5 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, नाम है 'वासुकी', जानें
  • Lok Sabha Election: आज थम जाएगा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, उम्मीदवार घर-घर देंगे दस्तक; यहां पड़ेंगे...
  • Exit mobile version