सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 35वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 267 रन का लक्ष्य रख दिया। टीम ने 17वें सीजन में तीसरी बार 250 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए।
जवाब में दिल्ली ने 7 ओवर में तीन विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। अभिषेक पोरेल और ट्रिस्बन स्टब्स क्रीज पर हैं।
जैक फ्रेजर-मैगर्क 18 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मयंक मारकंडे ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया। डेविड वॉर्नर (एक रन) को भुवनेश्वर कुमार और इम्पैक्ट प्लेयर पृथ्वी शॉ (16 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने चलता किया।
SRH से ओपनर ट्रेविस हेड ने 32 बॉल पर 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 12 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। शाहबाज अहमद ने नाबाद 59 और नितिश कुमार रेड्डी ने 37 रन बनाए। दिल्ली से कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।
7वें ओवर की आखिरी बॉल पर दिल्ली ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां जैक फ्रेजर-मैगर्क 18 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मयंक मारकंडे ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया। इसी ओवर में दिल्ली का स्कोर 100 रन का आंकड़ा पार कर दिया।