जैक फ्रेजर-मैगर्क 15 बॉल पर फिफ्टी बनाकर आउट:हैदराबाद ने दिल्ली को 267 रन का टारगेट दिया

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 35वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 267 रन का लक्ष्य रख दिया। टीम ने 17वें सीजन में तीसरी बार 250 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए।

जवाब में दिल्ली ने 7 ओवर में तीन विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। अभिषेक पोरेल और ट्रिस्बन स्टब्स क्रीज पर हैं।

जैक फ्रेजर-मैगर्क 18 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मयंक मारकंडे ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया। ​​​​​​​डेविड वॉर्नर (एक रन) को भुवनेश्वर कुमार और इम्पैक्ट प्लेयर पृथ्वी शॉ (16 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने चलता किया।

SRH से ओपनर ट्रेविस हेड ने 32 बॉल पर 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 12 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। शाहबाज अहमद ने नाबाद 59 और नितिश कुमार रेड्डी ने 37 रन बनाए। दिल्ली से कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।

7वें ओवर की आखिरी बॉल पर दिल्ली ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां जैक फ्रेजर-मैगर्क 18 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मयंक मारकंडे ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया। इसी ओवर में दिल्ली का स्कोर 100 रन का आंकड़ा पार कर दिया।

Related posts:

SRH vs RCB: आरसीबी ने हैदराबाद से लिया पिछली हार का बदला
उत्तराखंड में विकराल हुई जंगल की आग, सेना ने संभाला मोर्चा
रियलमी नारजो N65 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला पहला फोन, कीमत ₹...
DC vs GT: ऋषभ पंत ने T20 में विराट-अमला का रिकॉर्ड तोड़ा
Lok Sabha Election: 'भारत को लेकर पूरा विश्व आशावादी…'; PM Modi बोले- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्...
Realme P1 Pro 5G की पहली Sale आज हो रही LIVE, फटाफट चेक करें कितने रुपये की मिलेगी छूट
RR vs MI: Tilak Varma ने तूफानी फिफ्टी जड़कर हासिल किया ये बड़ा मुकाम
PM Surya Ghar Yojana: 300 यूनिट फ्री बिजली... ₹78000 सब्सिडी, 1 करोड़ लोग कर चुके हैं आवेदन, क्या आप...
इस हफ्ते सोने-चांदी में गिरावट:साढ़े ₹72 हजार के नीचे आया सोना, चांदी भी ₹81,374 प्रति किलोग्राम पर आ...

Leave a Comment