बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने डीपफेक वीडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रणवीर के ऑफिशियल स्पोक्सपर्सन ने शिकायत दर्ज करने की पुष्टि की है।
एक स्टेटमेंट जारी करते हुए स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘हां, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उस हैंडल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है जो रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को बढ़ावा दे रहा था।’
रणवीर ने फैंस को किया था आगाह
शिकायत दर्ज करने के अलावा रणवीर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स को आगाह करते हुए लिखा था, ‘डीपफेक से बचें दोस्तों।’
क्या था डीपफेक वीडियो में?
डीपफेक वीडियो में रणवीर किसी पॉलिटिकल पार्टी का सपोर्ट करते नजर आ रहे थे। यह वीडियो हाल ही में रणवीर की वाराणसी विजिट का है जिसमें वो शहर से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे थे।
डीपफेक वीडियो में रणवीर को कहते हुए दिखाया गया-‘मोदी जी का उद्देश्य यही है कि वो सेलिब्रेट करें हमारे दुखी जीवन को। हमारे दर्द को, हमारी बेरोजगारी को और हमारी महंगाई को। क्योंकि हम जो भारतवर्ष हैं.. अब अन्याय काल की तरफ.. इतनी स्पीड से बढ़ रहे हैं पर हमें हमारे विकास और न्याय को मांगना नहीं भूलना चाहिए। इसलिए सोचो और वोट दो।’