Site icon News Bharat Nation

DC vs GT: ऋषभ पंत ने T20 में विराट-अमला का रिकॉर्ड तोड़ा

कप्तान ऋषभ पंत के 43 गेंद में नाबाद 88 रन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार विकेट पर 224 रन बना डाले। एक समय दिल्ली ने 44 रन पर तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन अक्षर पटेल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 68 गेंद में 113 रन की शतकीय साझेदारी कर दिल्ली को उबारा। पंत अंतिम 5 ओवर में बेहद तेज खेले। अंतिम ओवर में उन्होंने चार छक्के और चौका लगाया। आखिरी पांच ओवर में दिल्ली ने 97 रन बनाए। अक्षर ने 66 रन बनाए यह उनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर रहा, जबकि पंत ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए।

ऋषभ पंत का बड़ा विश्व रिकॉर्ड
अपनी पारी के दौरान पंत ने एक टी20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाया। 26 वर्षीय पंत ने अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की 18 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल है। यह दुनिया भर में किसी भी टी20 मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ सबसे अधिक रन नहीं हैं, बल्कि किसी खिलाड़ी द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ एक ही पारी में 60+ रन बनाने का पहला रिकॉर्ड भी है।

वहीं, पंत आईपीएल इतिहास में विराट कोहली (उमेश यादव) और हाशिम अमला (लसिथ मलिंगा) के बाद किसी गेंदबाज के खिलाफ 50+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। पंत लीग के 17 सीजन के इतिहास में एक आईपीएल मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ 50+ रन बनाने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि, पंत ने विराट और अमला को पीछे छोड़ते हुए लीग में पहली बार किसी गेंदबाज के खिलाफ 60 से ज्यादा रन बनाए। विराट और अमला इस आंकड़े को नहीं छू पाए थे।

पंत ने बनाया रिकॉर्ड
पंत ने 20वें ओवर में मोहित पर फिर छक्का लगा दिल्ली को दो सौ के पार कराया। पंत यहीं नहीं रुके उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका और अगली तीन गेंदों पर फिर छक्के जड़ दिए। उन्होंने कुल आठ छक्के लगाए, जिसमें सात छक्के मोहित पर जड़े। इस ओवर में 31 रन आए। पंत 43 गेंद में 88 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 19वां 50+ का स्कोर बनाया। वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 24 बार ऐसा किया है।

दिल्ली ने आखिरी पांच ओवर में 97 रन बनाए
दिल्ली ने आखिरी पांच ओवर में 97 रन बनाए, जो कि किसी पारी में आखिरी पांच ओवर में बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं। इस मामले में शीर्ष पर बेंगलुरु की टीम है। उन्होंने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ चिन्नास्वामी में आखिरी पांच ओवर में 112 रन बनाए थे।

गुजरात के खिलाफ हाईएस्ट टोटल
224 रन गुजरात के खिलाफ आईपीएल में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था। उन्होंने 2023 में वानखेड़े में गुजरात के खिलाफ 218 रन बनाए थे। वहीं, दिल्ली का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने 2011 में पंजाब के खिलाफ 231 रन और 2020 में कोलकाता के खिलाफ 228 रन बनाए थे।

Related posts:

  • रियलमी नारजो N65 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला पहला फोन, कीमत ₹...
  • Valley of Flowers: पर्यटकों के लिए 1 जून से खुल रही है फूलों की घाटी, अक्टूबर तक कर सकते हैं यहां का...
  • वरुण-नताशा ने होस्ट की बेबी शावर पार्टी
  • Lok Sabha Election: पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में रैली आज, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
  • Realme P1 Pro 5G की पहली Sale आज हो रही LIVE, फटाफट चेक करें कितने रुपये की मिलेगी छूट
  • SRH vs RCB: आरसीबी ने हैदराबाद से लिया पिछली हार का बदला
  • Maidaan Day 15 Box Office: 15वें दिन कर डाला शॉकिंग कलेक्शन
  • चुनाव आयोग का शिवसेना उद्धव गुट को नोटिस:कैंपेन सॉन्ग से भवानी शब्द हटाने को कहा
  • DC vs GT Pitch Report: रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाजों का होगा राज
  • Exit mobile version