Site icon News Bharat Nation

Lok Sabha Election: ‘भारत को लेकर पूरा विश्व आशावादी…’; PM Modi बोले- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के रास्ते पर चल रहा देश

राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और वाईएसआर  कांग्रेस पार्टी (YSR Congress party) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की जनता ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर किया कटाक्ष

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जनता ने वाईएसआर कांग्रेस को पांच साल दिए थे, लेकिन उन्होंने इसको बुरी तरह से बर्बाद कर दिया, जिसके कारण आंध्र प्रदेश को पिछड़ेपन की बेड़ियों में जकड़े रखा। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में ईडी ने नोटों के पहाड़ खोदकर निकाले हैं। कांग्रेस वालों ने अपने नौकर के घर को काली कमाई का गोदाम बना रखा था।

कांग्रेस पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस के एक सांसद के घर से नोटों का एक पहाड़ मिला था। इतने नोट थे कि मशीनें भी गिनते गिनते थक गई थीं। ऐसा क्यों है कि जिनके पास भी नोटों के पहाड़ मिलते हैं, वो कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली के करीबी होते हैं। ऐसा तो नहीं, ये जो पैसे पकड़े जा रहे हैं, वो कहीं सप्लाई होने के लिए रखे थे। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं ने नतीजों से पहले ही चुनाव में हार स्वीकार कर ली है।

भारत को लेकर विश्व आशावादी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज के समय में ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के शानदार रास्ते पर चल रहा है और तेजी से विकास कर रहा है और पूरा विश्व भारत को लेकर आशावादी है।

आंध्र प्रदेश ऊर्जा और प्रतिभा से समृद्ध

आंध्र प्रदेश में केंद्र सरकार की परियोजनाओं को लागू करने में जानबूझकर देरी की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश में डबल इंजन की सरकार सुनिश्चित करें, ताकि कुछ भी रुका न रहे, कुछ भी अविकसित न रहे। उन्होंने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश ऊर्जा और प्रतिभा से समृद्ध है। पूरी दुनिया प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आंध्र प्रदेश की ताकत का लोहा मानती है।

Related posts:

  • मंत्री के PA का नौकर निकला धनकुबेर! रेड में मिला खजाना, गिनते-गिनते थक गए ED के अफसर
  • वॉट्सऐप ने कहा- दबाव बनाया तो भारत छोड़ देंगे: IT नियमों का विरोध कर रही कंपनी
  • Petrol Diesel Price Today: शनिवार को जारी हुए पेट्रोल डीजल के नए दाम
  • Voltas Washing Machine, खासियत सुन आप भी कहेंगे, 'पैसा वसूल है'
  • UAE Rain: स्कूल-दफ्तर बंद, फ्लाइट्स रद्द... यूएई में आफत बनकर बरस रही बारिश, लोगों को घरों में रहने ...
  • DC vs GT Pitch Report: रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाजों का होगा राज
  • PM Surya Ghar Yojana: 300 यूनिट फ्री बिजली... ₹78000 सब्सिडी, 1 करोड़ लोग कर चुके हैं आवेदन, क्या आप...
  • Valley of Flowers: पर्यटकों के लिए 1 जून से खुल रही है फूलों की घाटी, अक्टूबर तक कर सकते हैं यहां का...
  • पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन, राम नगरी में करेंगे रोड शो
  • Exit mobile version