Site icon News Bharat Nation

Lok Sabha Election: आज यूपी में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी वाराणसी तो अखिलेश यादव बलिया में करेंगे जनसभा

लखनऊ। सातवें व अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मीरजापुर, मऊ व देवरिया में चुनावी सभा कर पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।

अनुप्रिया पटेल के लिए वोट मांगेंगे पीएम मोदी

सुबह 9:30 बजे उनकी पहली सभा मीरजापुर में होगी। वहां से भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही हैं। राबर्ट्सगंज सीट से भी अपना दल (एस) ही चुनाव मैदान में है और वहां से पार्टी ने विधायक रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया है। दोनों प्रत्याशियों के लिए मोदी वोट देने की अपील जनता से करेंगे।

प्रधानमंत्री सुबह 11:15 बजे पर मऊ के मेवाड़ी कलां में घोसी, बलिया व सलेमपुर से भाजपा व उसके सहयोगी दल के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। इसके बाद मोदी दोपहर एक बजे देवरिया पहुंचेंगे। वहां रुद्रपुर में उनकी चुनावी सभा होगी। वह बांसगांव व देवरिया से चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

वाराणसी में जनसभा करेंगे सीएम योगी

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीरजापुर, वाराणसी, गाजीपुर व गोरखपुर में चुनावी जनसभाएं करेंगे। मीरजापुर में वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभा में मौजूद रहेंगे। फिर वह वाराणसी के शिवपुर स्थित कच्चा बाबा इंटर कालेज में चंदौली लोकसभा सीट से प्रत्याशी के पक्ष में और दोपहर पौने दो बजे गाजीपुर के टाउन नेशनल इंटर कालेज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.10 बजे गोरखपुर में जनता इंटर कालेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

अखिलेश यादव आज सलेमपुर व बलिया में करेंगे जनसभा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार 26 मई को सलेमपुर एवं बलिया में सपा व आइएनडीआइए के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश सबसे पहले 12:45 बजे जीएमएएम इंटर कालेज बिल्थरा रोड बलिया में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:50 बजे थाना फेफना जिला बलिया में पार्टी के प्रत्याशी सनातन पांडेय के लिए जनसभा कर वोट मांगेंगे।

Related posts:

  • RR vs MI: Tilak Varma ने तूफानी फिफ्टी जड़कर हासिल किया ये बड़ा मुकाम
  • Lok Sabha Election: आज थम जाएगा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, उम्मीदवार घर-घर देंगे दस्तक; यहां पड़ेंगे...
  • भारत में मिला सबसे बड़े नाग का 5 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, नाम है 'वासुकी', जानें
  • इस हफ्ते सोने-चांदी में गिरावट:साढ़े ₹72 हजार के नीचे आया सोना, चांदी भी ₹81,374 प्रति किलोग्राम पर आ...
  • Kedarnath Dham Yatra 2024: खुल गए भोले भंडारी के धाम के द्वार, 10 हजार से ज्‍यादा भक्‍त बने साक्षी
  • ISRO का दावा- चंद्रमा की सतह के नीचे है बर्फ का भंडार
  • ईरान के साथ ट्रेड करने वाली 3 भारतीय कंपनियां बैन
  • रियलमी नारजो N65 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला पहला फोन, कीमत ₹...
  • Lok Sabha Phase 2 Election Live: आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण
  • Exit mobile version