नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अब इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन कुछ अच्छा नही रहा लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत ने फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया. इस मुकाबले में सबकुछ था जो टीम के फैन को चाहिए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने विकेट चटाया तो मुश्किल में आकर सूर्यकुमार यादव ने सेंचुरी ठोकी और टीम को जीत तक पहुंचाया. अकेले दम पर इस विस्फोटक बैटर ने मुकाबले का रुख मोड़ दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग के 55वें मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट की करारी मात दी. टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी चुनी और हैदराबाद को 173 रन पर रोकने में कामयाबी हासिल की. कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत विस्फोटक ओपनर्स को रन बनाने के लिए मजबूर कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को तीन शुरुआती झटके लगे और टीम मुश्किल में घिरती नजर आई. यहां से सूर्यकुमार यादव ने आकर ऐसी पारी खेली जिसने मैच का रुख बदल दिया.
सूर्यकुमार ने अकेले बदला मैच
हैदराबाद के खिलाफ 174 रन का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवा दिए. ईशान किशन 9 जबकि रोहित शर्मा महज 4 रन ही बना पाए. नमन धीर तो खाता भी नहीं खोल पाए. 31 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मैदान पर सूर्यकुमार के बल्ले ने हल्ला बोला. दूसरी छोर पर उनको तिलक वर्मा का साथ मिला और आगे बिना कोई विकेट गंवाए मुंबई ने सूर्या की शतकीय पारी की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया.
30 बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजों को जमकर आड़े हाथों लिया. अगली 21 गेंद पर कुल 12 चौके और 6 छक्के लगाते हुए शतक पूरा कर लिया. कमाल की बात छक्के के साथ सूर्यकुमार यादव ने अपनी सेंचुरी पूरी की और टीम को जीत भी दिलाई.