Site icon News Bharat Nation

रियलमी नारजो N65 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला पहला फोन, कीमत ₹11,499 से शुरू

नई दिल्ली : टेक कंपनी रियलमी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी नार्जो N65 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

इसके अलावा फोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, IP54 वाटर प्रूफ रेटिंग और रैनवाटर स्मार्ट टच जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसमें रैनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे हाथ गीले होने पर भी स्क्रीन टच बिना रुके काम करता है।

रियलमी नार्जो N65 : प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत ₹11,499 और 6GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत ₹12,499 रखी गई है। फोन के दोनों वैरिएंट 128GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

मोबाइल डीप ग्रीन और एंबर गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ 31 मई से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और ऑफिशियल साइट पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगा। बैंक ऑफर में दोनों फोन पर 1000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा।

रियलमी नारजो N65 5G : स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : रियलमी नार्जो N65 5G स्मार्टफोन में 720×1604 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है, जिससे इसे धूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 5G आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 6नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है, जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में आर्म माली G57 MC2 GPU मिलता है।
  • OS : डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम और रियलमी UI 5.0 इंटफेस के साथ मिलकर काम करता है। इसके साथ 2 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलती है।
  • रैम और स्टोरेज : डिवाइस में 4GB और 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन में 6GB डायनामिक रैम भी मिलती है, जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 12GB रैम की ताकत देती है। मोबाइल में SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें AI टेक्नीक से लैस 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए रियलमी नारजो N65 5G फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। फोन में USB टाइप-C पोर्ट मिलता है। फोन की मोटाई 7.89mm और वजन 190 ग्राम है।
  • सेफ्टी : रियलमी नारजो N65 5G फोन IP54 सर्टिफाइड होगा जो इसे पानी पर धूल से सुरक्षित रखेगा। वहीं मोबाइल में रेनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जिससे गीले हाथ से भी फोन चला सकेंगे।

Related posts:

  • Lok Sabha Election:गृह मंत्री अमित शाह मथुरा में पार्टी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा
  • Realme P1 Pro 5G की पहली Sale आज हो रही LIVE, फटाफट चेक करें कितने रुपये की मिलेगी छूट
  • पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन, राम नगरी में करेंगे रोड शो
  • कश्मीर में आतंकी हमला, एयरफोर्स जवान शहीद:पुंछ में सुरक्षाबलों के वाहनों पर 4 आतंकियों ने फायरिंग की...
  • पलामू में बोले पीएम- मोदी मौज नहीं मिशन के लिए आया है,एक बार फिर मजबूत सरकार चाहता है देश
  • Health - डायबिटीज के रोगियों के लिए बेस्ट ड्राय फ्रूट्स:जो हैं न्यूट्रीशन से भरपूर
  • Lok Sabha Election: आज यूपी में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी वाराणसी तो अखिलेश यादव बलिया में ...
  • ISRO का दावा- चंद्रमा की सतह के नीचे है बर्फ का भंडार
  • Global Warming: 2023 की गर्मी 2000 वर्षों में सबसे ज्यादा गर्म थी, लेकिन 2024 इसे भी पार सकता है; नए...
  • Exit mobile version