Lok Sabha Election: आज थम जाएगा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, उम्मीदवार घर-घर देंगे दस्तक; यहां पड़ेंगे वोट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आगामी 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए रविवार (5 मई) को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। वहीं, प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे।

इस चरण में 12 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे, जिनमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, कर्नाटक की 14, गोवा की 2, गुजरात की 25, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की 4, दमन और दीव की 2 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है।

सैफई के यादव परिवार के तीन बड़े चेहरे चुनावी मैदान में

उत्तर प्रदेश के ब्रज और रुहेलखंड में 10 सीटों के लिए 100 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सैफई के यादव परिवार के तीन बड़े चेहरों के चुनावी भाग्य का निर्णय इसी चरण में होना है। इनमें मैनपुरी से ¨डपल यादव, बदायूं से शिवपाल ¨सह यादव के पुत्र आदित्य यादव और फिरोजाबाद से प्रोफेसर राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव शामिल हैं।

तीसरे चरण में बड़े चेहरों पर रहेगी नजर

भाजपा के बड़े चेहरों में एटा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण ¨सह के बेटे राजवीर ¨सह, बरेली से पूर्व राज्य मंत्री छत्रपाल गंगवार, मैनपुरी से पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर ¨सह, हाथरस से राजस्व राज्य मंत्री अनूप वाल्मीकि व आगरा से केंद्रीय राज्य मंत्री और मौजूदा सांसद एसपी ¨सह बघेल शामिल हैं। मप्र में मुरैना, ¨भड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (अजजा) लोकसभा क्षेत्रों में 7 मई को मतदान होना है।

सात मई को होगा मतदान

अगर इंटरनेट मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए किसी तरह की पोस्ट, वीडियो या संदेश अपलोड किया या उसे फारवर्ड किया, तो उसका पता जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) लगाएगी। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी। इस बार भी मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक रहेगा।

Related posts:

Voltas Washing Machine, खासियत सुन आप भी कहेंगे, 'पैसा वसूल है'
72 हजार के नीचे आया सोना:चांदी में भी आज हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट, जानें
श्रीलंका बोला- भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता:भारत को खतरे में डालकर चीन से रिश्ते नहीं बनाएंगे...
Lok Sabha Election: पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में रैली आज, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
SRH vs RCB: आरसीबी ने हैदराबाद से लिया पिछली हार का बदला
जैक फ्रेजर-मैगर्क 15 बॉल पर फिफ्टी बनाकर आउट:हैदराबाद ने दिल्ली को 267 रन का टारगेट दिया
DC vs GT: राशिद खान के 3 लाजवाब शॉट , आखिरी ओवर में रोमांच और ड्रामा की हदें हुईं पार
रियलमी नारजो N65 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला पहला फोन, कीमत ₹...
Petrol Diesel Price Today: शनिवार को जारी हुए पेट्रोल डीजल के नए दाम

Leave a Comment