Site icon News Bharat Nation

मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद:कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका

मणिपुर के बिष्णुपुर ​​​जिले ​​के ​नारानसैना इलाके में शुक्रवार (26 अप्रैल) देर रात कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए। दो घायल हैं। मृतक जवानों की पहचान एन साकार और अरूप सैनी के रूप में की गई है।

मणिपुर पुलिस ने बताया कि कुकी समुदाय के उग्रवादियों ​​​​​ने देर रात 12:45 बजे से लेकर 2:15 बजे के दौरान मैतेई गांव की ओर फायरिंग की। उग्रवादियों ने बम भी फेंके। इस दौरान नारानसैना में CRPF की चौकी के अंदर बम गिरने से धमाका हो गया।

इसमें CRPF की 128वीं बटालियन के इंस्पेक्टर जादव दास, सब इंस्पेक्टर एन सरकार, हेड कॉन्स्टेबल अरूप सैनी और कॉन्स्टेबल आफताब हुसैन घायल हो गए। इनमें एन साकार और अरूप सैनी की मौत हो गई।

बिष्णुपुर जिला इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है। यहां 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग के दौरान हिंसा हुई थी। इसमें 3 लोग घायल हुए थे। 26 अप्रैल को आउटर मणिपुर सीट के लिए कुछ इलाकों में वोटिंग हुई थी। वोटिंग खत्म होने के कुछ घंटों बाद CRPF जवानों पर हमला हुआ।

Exit mobile version