Site icon News Bharat Nation

क्या कार्डियक अरेस्ट आने से एक हफ्ते पहले लक्षण नजर आने लगते हैं? जानें

Can You Spot The Symptoms Of A Cardiac Arrest Weeks Before It Happens: कार्डियक अरेस्ट, जिसे हम सडेन कार्डियक अरेस्ट के नाम से भी जानते हैं। आमतौर पर कार्डियक अरेस्ट का मतलब है कि हार्ट बीट का रुक जाना। जब ब्लड फ्लो प्रभावित होता है या मस्तिष्क और अन्य अंगों में सही तरह से रक्त का प्रवाह नहीं होता है, तब व्यक्ति बेहोश हो सकता है या शरीर का कोई ऑर्गन खराब हो सकता है। कार्डियक अरेस्ट आने पर व्यक्ति को तुरंत इलाज करवाने की जरूरत होती है। कार्डियक अरेस्ट आने पर तुरंत जो लक्षण नजर आते हैं, वे हैं थकान, चक्कर आना, धुंधला दिखना, सांस लेने में दिक्कत होना, सीने में दर्द और होश खो बैठना। यहां यह सवाल उठता है कि क्या कार्डियक अरेस्ट आने से एक हफ्ते पहले व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट आने के संकेत नजर आ सकते हैं?

क्या कार्डियक अरेस्ट आने से एक हफ्ते पहले से लक्षण नजर आ सकते हैं?- Can You Spot The Symptoms Of A Cardiac Arrest Weeks Before It Happens

आमतौर पर कार्डियक अरेस्ट आने से एक से दो सप्ताह पहले इसके संकेत नजर आ सकते हैं। जैसे पुरुषों को सीने में हल्का-हल्का दर्द हो सकता है। जबकि, महिलाओं को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोगों को कार्डियक अरेस्ट आने से एक सप्ताह पहले से ही चक्कर आना, थकान और हार्ट रेट बढ़ने जैसे लक्षण दिख सकते हैं। ये बात अलग है कि हर बार ऐसा हो, यह जरूरी नहीं है। ज्यादातर समय कार्डियक अरेस्ट आने के दौरान इसके लक्षण तेजी से उभरते हैं। एक से दो सप्ताह पहले इसके कोई लक्षण दिख भी सकते हैं और नहीं भी दिख सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार कार्डियक अरेस्ट इतने माइनर होते हैं कि वो सामान्य फ्लू जैसे प्रतीत होते हैं। यही कारण है कि लोग अक्सर कार्डियक अरेस्ट के लक्षणों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

किन लोगों को कार्डियक अरेस्ट का ज्यादा खतरा रहता है?

यूं तो मौजूदा जीवनशैली की वजह से बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि युवाओं को भी कार्डियक अरेस्ट का रिस्क रहता है। लेकिन कुछ लोगों को इसका जोखिम अधिक होता है, जैसे-

कार्डियक अरेस्ट से बचाव

अगर किसी को कार्डियक अरेस्ट आ गया है या इसके संकेत दिख रहे हैं, तो इससे तुरंत बचाव के लिए कुछ नहीं किया जा सकता है। हां, अगर पहले से ही अपने आपको तैयार रखा जाए, तो इसके रिस्क को कम किया जा सकता है। यहां दिए गए टिप्स को जरूरत फॉलो करें-

Related posts:

  • युवा भी हो रहे हैं हाई कोलेस्ट्रॉल का शिकार, जानें कैसे कंट्रोल करें यह स्थिति
  • हार्ट अटैक से बचाव है संभव, डेली रूटीन में शामिल करें ये 10 आदतें
  • वजन बढ़ने के डर से नहीं खाते चावल, आलू? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया गजब का जुगाड़, ब्‍लड शुगर भी रहेगा क...
  • Unhealthy Heart Signs: हार्ट की सेहत में गड़बड़ होने पर दिखते हैं ये 11 लक्षण, बिल्कुल न करें अनदेखा
  • Heart Attack: हार्ट अटैक आने के बाद जल्दी रिकवरी के लिए अपनाएं ये टिप्स, स्वस्थ रहने में मिलेगी मदद
  • Heat Stroke Diet: लू लगने पर क्या खाएं-पिएं और क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें
  • Diabetic Heart Disease : हाई ब्लड शुगर से हृदय रोग होने के संकेत हैं ये 5 लक्षण, डायबिटीज रोगी न करे...
  • Tips To Prevent Vision Loss Due To Diabetes: डायबिटीज में आंखों से जुड़ी समस्या कम करने के लिए टिप्स...
  • Is Drinking Hot Water Good For The Heart : क्या हार्ट हेल्थ के लिए गर्म पानी पीना अच्छा होता है?
  • Exit mobile version