बच्चों और युवाओं में क्यों बढ़ रही है डायबिटीज की समस्या? डॉक्टर से जानें कारण

आधुनिक जीवनशैली यानी मॉडर्न लाइफस्टाइल में तेजी से हो रहे बदलावों के साथ, भारतीय युवाओं और बच्चों में डायबिटीज के मामले तेजी से बढ़े हैं। बिगड़ी लाइफस्टाइल और खान-पान की बुरी आदतों के कारण डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी लगभग हर आयुवर्ग के लोगों को प्रभावित कर रही है, जो कि एक चिंता का विषय है। समय रहते अगर लोग अपनी लाइफस्टाइल और खान-पान की आदतों में जरूरी बदलाव नहीं करेंगे तो भविष्य में ये समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। बच्चों और युवाओं में डायबिटीज की समस्या बढ़ने के कुछ कारण बता रहे हैं।

कम उम्र में डायबिटीज होने के कारण – What Causes Diabetes At A Young Age In Hindi
1. अनियमित भोजन का समय – Irregular Meal Timings

डॉक्टर ने बताया की आज की जेनरेशन के ज्यादातर युवा और बच्चे न तो समय से उठना पसंद करते हैं और न ही समय से भोजन करना, ऐसे में अगर आपके खान-पान का समय निर्धारित नहीं होगा तो इससे डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। दरअसल, जब बेवक्त यानी देर रात में खाना खाते हैं तो इससे शरीर में ग्लूकोज बढ़ता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है। डायबिटीज से बचने के लिए जरूरी है कि आप समय पर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर करें। जिससे कि आपके शरीर को पोषण मिले और ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहे।

2. जंकफूड – Junk Food

युवाओं और बच्चों में डायबिटीज का एक बड़ा कारण बाजार में मिलने वाला जंकफूड भी है। जंकफूड का अधिक सेवन जैसे कि चिप्स, पैक्ड फूड, बिस्किट, चॉकलेट, पिज्जा, बर्गर और नूडल्स जैसी खाने के आइटम्स का सेवन सेहत के लिए किसी जहर से कम नहीं है। इनमें अधिक मात्रा में शुगर, अनहेल्दी फैट्स और कैलोरी होती है, जो डायबिटीज के खतरे को बढ़ाती हैं। सेहतमंद रहने और डायबिटीज से बचने के लिए जरूरी है कि आप जंकफूड से दूरी बना लें और घर में बना हेल्दी खाना ही खाएं।

3. सोने और जागने का समय निर्धारित नहीं – Not Fix Sleep schedule

वर्तमान में लोगों के सोने और जगने का समय भी निर्धारित नहीं होता है, जो कि डायबिटीज के खतरे को बढ़ाता है। जब व्यक्ति के सोने और जागने का समय निर्धारित नहीं होता है तो नींद पूरी नहीं हो पाती है, जिसके कारण तनाव और एंग्जायटी की समस्या हो सकती है, जो शरीर के इंसुलिन संबंधित प्रतिक्रियाओं को प्रभावित कर सकता है। इससे इंसुलिन का सही उत्पादन नहीं हो सकता है, जिससे शरीर में शुगर लेवल बढ़ सकता है। लंबे समय तक अनियमित शुगर लेवल से डायबिटीज की समस्या हो सकती है।

4. व्यायाम न करना – Not Exercising

बीते कुछ सालों में युवाओं में मोटापे की शिकायत तेजी से बढ़ी है, जिसका कारण है कि लोग व्यायाम आनी एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकालते। बढ़ता वजन और मोटापा, डायबिटीज का एक प्रमुख कारण है। जो लोग नियमित रूप से एक्सरसाइज और योग नहीं करते हैं, उनके शरीर में शुगर लेवल बढ़ सकता है।

5. जेनेटिक – Genetic

बच्चों औ युवाओं में जेनेटिक भी डायबिटीज हो सकती है। जब किसी परिवार में डायबिटीज का इतिहास होता है, तो उनके बच्चों और युवाओं को डायबिटीज होने का जोखिम बढ़ जाता है। जिन लोगों के परिवार में डायबिटीज रही है, उन्हें इससे बचने के लिए नियमित रूप से चेकअप करवाते रहना चाहिए और इसके साथ ही हेल्दी एक्टिव लाइफस्टाइल फॉलो करनी चाहिए।

Related posts:

Health - डायबिटीज के रोगियों के लिए बेस्ट ड्राय फ्रूट्स:जो हैं न्यूट्रीशन से भरपूर
Cardiovascular Diseases: कार्डियोवैस्कुलर रोग होने पर नजर आते हैं ये 5 आम लक्षण, न करें नजरअंदाज
हार्ट अटैक से बचाव है संभव, डेली रूटीन में शामिल करें ये 10 आदतें
बढ़ती गर्मी में बच्चों के नाक से बह सकता है खून, बचाव के ल‍िए फॉलो करें ये 7 ट‍िप्‍स
वजन बढ़ने के डर से नहीं खाते चावल, आलू? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया गजब का जुगाड़, ब्‍लड शुगर भी रहेगा क...
Atrial Fibrillation: दिल की अनियमित धड़कन का उपचार कैसे किया जाता है? जानें
बड़े काम का ये गुड़ और चना...पाचन तंत्र और हड्डियां होंगी मजबूत! वजन भी होगा कम
कहीं जाते समय लोग क्यों खाते हैं दही शक्कर? इसके पीछे है धार्मिक और वैज्ञानिक कारण, यहां लें जानकारी
Heat Stroke Diet: लू लगने पर क्या खाएं-पिएं और क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें

Leave a Comment